Breaking
15 Jan 2026, Thu

कैश कर्मी को गोली मारकर 7 लाख लूट घायल अस्पताल में भर्ती ASP ने किया निरीक्षण। 

संवाददाता समाचार टाउन

कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र में सोमवार को नकदी लेकर बैंक में जमा करने जा रहे कैश पिकअप कर्मी राजेश कुमार शर्मा निवासी ग्राम सकवाई पर दिनदहाड़े बदमाशों ने फ़ायर जोख दिया।गोली पैर में लगने से वह घायल हो गया। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

घायल राजेश ने बताया कि वह कंपनी से कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। शहर के गुंजन बिहार क्षेत्र में करीब 100 मीटर की दूरी पर दो बाइक सवार बदमाशों ने पीछा कर कैश बैग छीनने की कोशिश की। जब राजेश ने बैग नहीं छोड़ा, तो बदमाशों ने गोली चला दी। बदमाश नकदी भरा बैग लेकर फरार हो गए। घायल कर्मी के अनुसार, बैग में लगभग 6-7 लाख रुपये थे।

घायल को डायल 112 की मदद से लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी और भारी पुलिस बल भी अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने राजेश का इलाज किया। पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर तहरीर दर्ज की और शहर में नाकेबंदी कर सभी पॉइंट्स पर चेकिंग शुरू कर दी। घटना स्थल से एक कारतूस का खोखा और एक बदमाश का मोबाईल बरामद हुआ। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं और घटना का खुलासा करने के लिए विशेष टीम गठित की है।

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश रेडिएंट कैश कलेक्ट कंपनी के कर्मचारी हैं। उन्होंने कई जगह से कैश कलेक्शन किया था और बैंक में जमा करने जा रहे थे। पीछा कर आए दो बाइक सवार बदमाशों ने बैग छीनने का प्रयास किया और जब रोक दिया गया तो गोली चला दी। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!