संवाददाता समाचार टाउन
फर्रुखाबाद रविवार की शाम को बस अड्डे के सामने एक गेस्ट हाउस में डांडिया महोत्सव के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।डांडिया कार्यक्रम की सूचना मिलते ही वहां पर कुछ बजरंग दल के कार्यकर्ता जा पहुंचे।और वहां मौजूद लोगों से आधार कार्ड चेक कराने के लिए कहा।उनका आरोप था कि कार्यक्रम के नाम पर अश्लीलता फैलाई जा रही है। व कुछ अश्लील गाने पर डांस किया जा रहा है।

युवा जन कल्याण समिति की तरफ से आयोजित कार्यक्रम मैं बड़ी संख्या में महिलाएं व युक्तियां शामिल थी।बजरंग दल के संयोजक अभिषेक नगर मंत्री व दुर्गा वाहिनी के विधि सिंह रोहन आदि पहुंचे।
आयोजक ने पुलिस से शिकायत की थाना पुलिस भारी पुलिस फोर्स के साथ व अधिकारियों के साथ मौके पर जा पहुंचे।और मौके पर पहुंच कर देखा कि वहां मौजूद महिलाओं के बेवजह कुछ युवक आधार कार्ड चेक कर रहे हैं।पुलिस ने वहां मौजूद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बाहर जाने के लिए कहा।

कार्यक्रम में उपस्थित हिंदू महासभा युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा व सौरभ मिश्रा ने बताया कि यहां पर कोई भी अश्लील गानों का आयोजन नहीं किया गया।उन्होंने कहा कि हिंदू संगठनों ने पहले ही गाइडलाइन जारी की थी।और जो गाइडलाइन तय की गई थी उसी के अनुसार कार्यक्रम चल रहा था।
विमलेश मिश्रा ने कहा कि वहां मौजूद सभी लोगों के तिलक लगाया गया था और माता रानी की पूजा के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था।

