संवाददाता समाचार टाउन
कायमगंज फर्रुखाबाद:दि किसान सहकारी चीनी मिल में रविवार को पेराई सत्र शुरू हो चुका है। पर्याप्त मात्रा में गन्ने की आवक न होने से तीन दिन बीत जाने के बावजूद मिल में अभी तक पेराई कार्य शुरू नहीं हो पाया है। हालांकि मिल में गन्ने की आवक जारी है, मिल के अंदर क्रेन मशीन के आसपास गन्ने के ढेर का दबाव बढ़ता जा रहा है।
मंगलवार सुबह तौल कराने पहुंचे किसानों को उस समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ा जब मिल का तौल कांटा बंद मिला। किसान ट्रॉली लेकर खड़े रहे, लेकिन लंबे इंतजार के बाद भी तौल शुरू नहीं हुई। किसानों ने स्थिति स्पष्ट करने के लिए मिल प्रशासन से संपर्क किया। किसानों का कहना है कि अधिकारियों ने बताया कि गन्ना अंदर फुल हो गया। उन्होंने जल्द ही तौल प्रक्रिया सामान्य करने का आश्वासन दिया गया।

मौके पर मौजूद कई किसानों ने बताया कि गन्ना लेकर आना, खड़ा रहना और फिर तौल बंद मिलने से उनका समय व पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है। किसानों ने समय पर पेराई शुरू करने की मांग की ताकि गन्ना खराब होने या परिवहन खर्च बढ़ने की समस्या न उत्पन्न हो। वहीं मिल प्रशासन का कहना है कि गन्ने की पर्याप्त आवक को लेकर लगातार गन्ना सेंटरो और किसानों से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जैसे ही मिल में गन्ने की मात्रा पर्याप्त हो जाएगी, पेराई कार्य तुरंत शुरू करा दिया जाएगा। सीसीओ प्रमोद यादव ने बताया
पर्याप्त मात्रा में अभी गन्ना नहीं आया है मिल को सुचारू चलाने के लिए बैकअप के लिए करीब पचास हजार कुंतल गन्ने की आवक जरूरी है अंदर क्रेन के पास और वह अन्य जगह गन्ना फुल हो गया है। इसलिए गन्ने को रखने की जगह नहीं है। इसलिए तौल रोकी गई है।

