संवाददाता समाचार टाउन
कायमगंज फर्रुखाबाद:किसान सहकारी चीनी मिल में 16 नवम्बर से पेराई सत्र चालू होने की संभावना जताई जा रही है।परिसर में लगी पुरानी मशीनो की मरम्मत और नए पार्ट लगाने का काम अंतिम पड़ाव पर है।हालांकि इस बार बाढ़ की वजह से हुए नुकसान और गन्ना सेंटरों से अन्य मिलो को चले जाने से 17 लाख कुंटल लक्ष्य पूरा करना मिल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।
मिल के प्रबंधक मोहम्मद शादाब असलम ने शनिवार को मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया।उन्होंने कार्यों की बारीकी से जांच की और अधूरे पड़े कार्यों की जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। प्रबंधक ने बताया कि कुछ मशीनों में नए पार्ट लगाए गए है।ताकि पेराई के समय कोई तकनीकी खराबी न आए और किसानों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।
मिल प्रशासन ने 17 लाख कुंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया है।लेकिन बाढ़ का पानी आ जाने के कारण लाखों रुपए के गन्ने का नुकसान हो गया है।जिससे तराई क्षेत्र में गन्ने की पैदावार घटने की आशंका है।कायमगंज क्षेत्र के अन्य गांवों से कई गन्ना सेंटरों पर गन्ना जाने के कारण कायमगंज मिल को नुकसान भी मात्रा में नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।
प्रधान प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में गन्ने का रखवा लगातार घट रहा है।उन्होंने कहा कि बाढ़ से लगातार तराई और कम्पिल क्षेत्र की सड़के बाढ़ से कट जाने के कारण उनमें गहरे गड्ढे हो गए।गन्ने को सड़क के द्वारा मिल तक पहुंचने में होने वाली असुविधाओं को देखते हुए जीएम ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से भी सड़कों की मरम्मत करवाने की बात कही।

