संवाददाता समाचार टाउन
परिचय त्योहारों पर कायमगंज में डीएम-एसपी ने किया पैदल मार्च
कायमगंज,फर्रुखाबाद त्योहारों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। शनिवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने अधिकारियों और पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य बाजारों में पैदल मार्च किया।

इस दौरान एसडीएम अतुल कुमार सिंह, सीओ राजेश कुमार द्विवेदी, कोतवाली प्रभारी मोहम्मद कामिल सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही। पैदल मार्च श्यामागेट, लोहाई बाजार, बजरिया जैसे भीड़भाड़ वाले मार्गों से गुजरा।अधिकारियों ने दुकानदारों और नागरिकों से शांति और सौहार्दपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी भी तरह की अफवाह या अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। जिलाधिकारी और एसपी ने कई सर्राफा व्यापारियों से मुलाकात की। उन्होंने दुकानदारों से सीसीटीवी कैमरे लगाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील की।

