Farrukhabad, Kaimganj:
-अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की मांग, बुजुर्ग अधिवक्ताओं को मिले पेंशन
-विघान परिसर में सीट रिर्जवेशन की मांग, नए अधिवक्ताओं को मिले प्रोत्साहन ऱाशि
रेवेन्यू बार एशोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी न्यायिक को सौंपा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट व बुजुर्ग अधिवक्ताओं के लिए पेंशन व नए अधिवक्ताओं के लिए प्रोत्साहन ऱाशि की मांग की।
मंगलवार को कायमगंज रेवेन्यू बार एशोसिएशन के अध्यक्ष विशेश्वर दयाल, महासचिव अवनीश कुमार गंगवार व बार के अन्य अधिवक्ताओं की मौजूगी में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट, चेंबर, बीमा व पार्किंग की सुविधा व अधिवक्ताओं के लिए विघान परिसर में सीट रिजर्व करने के संबंध में प्रदेश भर के समस्त बार एशोसिएशन के द्वारा प्रस्ताव मुख्यमंत्री व राज्यपाल को ज्ञापन देने के संबंध में रेवेन्यू बार एशोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एक राय होकर प्रस्ताव पारित किया। रेवेन्यू बार एशोसिएशन के अधिवक्ताओं ने विरोध करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी न्यायिक को सौंपा जिसमें उन्होने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट, अधिवक्ताओं के लिए चेंबर की सुविधा, बीमा, बुजुर्ग अधिवक्ताओं के लिए पेशन के रुप में 15 हजार रुपए, नए अधिवक्तओं के प्रोत्साहन के लिए 10 हजार रुपए की धनराशि, अधिवक्ताओं के इलाज के लिए निशुल्क बीमा सुविधा व पार्किंग की व्यवस्था कराई जाए। इस दौरान कैलाश गंगावर, माधव शुक्ला, सुदेश कुमार, अनोखे लाल, विमल कुमार व अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।