Farrukhabad आतिफ अली खां, क्राइम एडिटर:
जनपद फर्रुखाबाद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां युवक ने आत्महत्या करने से पहले वीडियों बनाया। वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। समाचार Town वायरल विडियों की पुष्टी नहीं करता है।
क्या है पूरा मामला ?
जनपद फर्रुखाबाद के थाना नवाबगंज के नया गनीपुर गांव निवासी राम आसरे के 22 वर्षीय पुत्र अंकुर सक्सेना ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले युवक ने वीडियों बनाया। वीडियों में युवक रोता हुए फंदा लगाते हुए नजर आ रहा है।
परिजनों का आरोप
मृतक के भाई अंजू ने बताया कि उसके भाई अकुंर सक्सेना की शादी दो साल पहले जनपद फर्रुखाबाद के थाना मऊ दरवाजा के करनपुर निवासी मायादेवी से हुई थी। 5 अक्टूबर को वह अपनी ससुराल गया था। 6 अक्टूबर की देर रात वह वापस घर आया। रात के करीब तीन बजे के करीब उसने आत्महत्या कर ली। अंजू का कहना है कि उसके भाई के शरीर पर चोट के निशान है जिससे प्रतीत होता है कि ससुराल में उसके साथ मारपीट हुई हो।
मौके पर पहुंची पुलिस
युवक के फांसी लगाने की सूचना आग की तरह फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फिलहाल वायरल वीडियों की हर एंगल से जांच कर रही है।