Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां भारतीय जनता पार्टी की ओर से रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती को धूमधाम से मनाई गई। आपको बता दे कि कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद, भाजपा जिला अध्यक्ष समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हाइलाइट्स–
–भाजपा ने धूमधाम से मनाई रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती
–भाजपा सांसद व जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
–कार्यक्रम में भाजपा नेत्री को मंच पर नहीं मिली जगह, जमकर हुई किरकिरी
–जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर स्थित सीपी सभागार का है मामला
धूमधाम से मनाई गई रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर स्थित सीपी सभागार में की ओर से रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि भवन प्रकाश गुप्ता ने राजमाता अहिल्याबाई होल्कर को अपना आदर्श बताया और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की अपील की। वही सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होलकर के 30 वर्ष के कार्यकाल को सुशासन न्याय प्रियता, धार्मिक सहिष्णुता और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के कार्यों के लिए जाना जाता है। पूर्व महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि राजमाता अहिल्याबाई होल्कर ने काशी विश्वनाथ से लेकर सोमनाथ तक लगभग दस हजार से अधिक मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया था। उन्हें नारी सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण के लिए अपने जीवन को समर्पित किया।
भाजपा नेत्री को नहीं मिली मंच पर जगह
आपको बता दे कि रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर पूर्व एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनिरल्स इंडिया की डायरेक्टर को आमंत्रित किया गया। लेकिन जब भाजपा नेत्री को मंच पर स्थान नहीं मिला तो उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि राजमाता के कार्यक्रम में इस तरह की अनदेखी करना उचित नहीं है। जहां नारी को सम्मान नहीं वह ठहरना उचित नहीं। इसके बाद वह सभा स्थल से चली गई।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक, सुनील रावत, नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर शरद गंगवार, भाजपा नगर अध्यक्ष देवेंद्र दुबे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण दुबे, जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित, नवनीत पाल, रश्मि दुबे, अवनीश चतुर्वेदी, कुंवर सिंह, आशीष गुप्ता, सुशील राजपूत, महेंद्र राजपूत रिशिपाल सिसोदिया समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।