Farrukhabad:
खबर जनपद फर्रुखाबाद से जहां पूर्व सभासद व व्यापारी नेता का शव घर के आंगन में पडा मिला। शव मिलने की सूचना पर परिजनों मे कोहराम मच गया। पुलिस जांच में जुटी।
हाइलाइट्स
-पूर्व सभासद व व्यापारी नेता का मिला शव
-गोली मार कर की आत्महत्या- परिजन
-मृतक घर में अकेला रहता था।
-मृतक की जेब में मिला सुसाइड़ नोट
क्या है पूरा मामला
रविवार को जनपद फर्रुखाबाद के कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला जटवारा निवासी पूर्व सभासद व व्यापारी नेता अशोक पालीवाल का शव घर के आंगन में पड़ा मिला। सुबह नौकर अनिल घर में काम करने के लिए पहुंचा तो मालिक का खून में लथपथ शव देखकर उसके होश उड़ गए। उसने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। शव मिलने की सूचना पर घर के बाहर मोहल्ले वासियों की भीड़ एकत्रित हो गई।
परिजनों ने बताया
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सुबह टहलकर आया था। यह मृतक का दूसरा घर है जबकि मृतक रोड़ के किनारे बने मकान में अकेला रहता है। मृतक की पत्नी शालनी, पुत्र रिषभ व पुत्री मुस्कान मुरादाबाद में रहते है। मृतक की पुत्री मुस्कान की शादी अगली साल जनवरी में होने वाली है। मृतक के चार भाई नरेश पालीवाल, सुरेश पालीवाल, अशोक पालीवाल (मृतक) व पावास पालीवाल है। उनका कहना है कि मृतक अशोक ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की है।
घटना स्थल पर मिला तमंचा
मृतक अशोक पालीवाल का शव घर के आंगन में मिला। मृतक के सीधे हाथ में एक तमंचा मिला है। जबकि घटना स्थल से कुछ दूरी पर दीवार से टकरा एक बुलेट पडा़ मिला।
पत्नी व बच्चो के पहुंचते मचा कोहराम
अशोक पालीवाल की आत्महत्या कि सूचना पर पत्नी शालनी पालीवाल व पुत्र रिषभ व पुत्री मुस्कान पालीवाल के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। पत्नी, पुत्र, पुत्री व परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हैं।
जेब मिल सुसाइड नोट
मृतक अशोक पालीवाल की जेब से एक सुसाइड़ नोट भी मिला है। जिसमें मृतक ने लम्बे समय से बीमार होने की बात कही है। बीमारी की वजह से वह काफी परेशान है। शव का पोस्टमार्टम न कराया जाए। कंपिल क्षेत्र स्थित गांव कारव में अंतिम संस्कार किया जाए।
सूचना पर पहुंची पुलिस
गोली मार के आत्महत्या की सूचना पर क्षेत्राधिकारी जय सिंह परिहार, कोतवाली प्रभारी रामअवतार, कस्बा चौकी प्रभारी नागेन्द्र सिंह, मण्ड़ी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इधर पुलिस की सूचना पर फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची। टीम ने वीडियों ग्राफी व फोटो ग्राफी की। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।