Farrukhabad, Rajepur:
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां एक चाय विक्रेता का शव ब्लाक परिसर में लटका मिला। शव मिलने की सूचना पर हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पडंताल की। मृतक के पिता ने हत्या कर शव लटके जाने का आरोप लगाया।
हाइलाइट्स-
-ब्लाक परिसर में लटका मिला चाय विक्रेता का शव
-पिता का आरोप हत्या कर लटकाया बेटे का शव
-ब्लाक में शव मिलने की सूचना पर मचा हडकंप
-थाना राजेपुर क्षेत्र के ब्लाक परिसर का है मामला
क्या है पूरा मामला
फर्रुखाबाद जनपद के थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव राजेपुर राठौरी निवासी अक्षय सक्सेना की ब्लाक के सामने चाय की दुकान है। बुधवार को चाय विक्रेता का शव ब्लाक परिसर में स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में जंगले के सहारे लटका मिला। ब्लाक में शव मिलने की सूचना पर हडकंप मच गया। घटना की जानकारी पर सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय, प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सोलंकी, अमृतपुर थानाध्यक्ष मीनेष पचौरी फोर्स के साथ पहुंची और जांच पडताल की। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक अक्षय सक्सेना के पिता मिर्चीलाल ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके बेटे की हत्या कर शव को लटाया गया है। मृतक के पिता ने गांव के ही एक ग्रामीण व उसके दो पुत्रों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। परिजनों ने आरोपितो के खिलाफ कार्रावाई को लेकर ब्लाक के सामने जमकर हंगामा काटा।
परिजनों ने दी जानकारी
मृतक के परिजनों ने बताया कि एक 7 वर्षीय पुत्र ऋतिक व 3 वर्षीय पुत्री रौशनी है। मृतक के चार भाई है मृतक दूसरे नंबर का था। मृतक की मां माला देवी व पत्नी वीरवाला का रो रोकर बुरा हाल है।