Farrukhabad:
खबर फर्रुखाबाद से है जहां कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान लोगों ने दान देकर पुण्य अर्जित किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स तैनात रहा।
हाइलाइट्स-
-श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी
-हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचे घाट पर
-सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम
-ढाईघाट, अटेनाघाट, व श्रृंगी रामपुर पर लगी भीड़
गंगा तट पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़
शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पंचाल घाट पर आसपास जिलों से आए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। भोर से ही श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और स्नान किया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर मुंडन संस्कार, घार्मिक कथाएं व यज्ञ का आयोजन किया। इस दौरान लोगों ने जरुरतमंदो को दान देकर पुण्य कमाया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुबह से ही घाट पर पुलिस फोर्स तैनात रहा।
अन्य घाटों पर रही श्रद्धालुओं की भीड़
पंचाल घाट के अलावा ढाई घाट, अटेना घाट, और श्रंगी रामपुर में भी भारी संख्या को श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित रही। इन सभी घाटों पर सुबह से ही मेला लगा रहा। इन सभी घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ साथ घार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
घाट से दूर ऱखा वाहनो को
दूरदराज से आए श्रद्धालुओं की वहानों ने पुलिस ने पंचाल घाट से तीन किलो मीटर की दूरी पर खड़ा कराया। जिसके बाद श्रद्धालुओं वहां से पैदल घाट पर पहुंचे और गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा में जल स्तर अधिक होने के कारण प्रसाशन की ओर घाट पर फ्लड यूनिट के तहत मोटर बोटों को तैनात किया।