Farrukhabad, Kaimganj:
खबर जनपद फर्रुखाबद से है जहां विघुत विभाग ने बकायेदारों को चेतावनी दी है। बकाया धनराशि जमा नहीं की तो उऩके खिलाफ नियामनुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हाइलाइट्स-
-विघुत विभाग ने चलाया चैंकिग अभियान
-बकाया जमा न करने पर होगी कार्रवाई
-विभाग ने 19 बकायेदारों के कनेक्शन काटे
-विभाग ने बकायेदारों से बसूले एक लाख
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद की तहसील कायमगंज के गांव भुड़िया, कुबेरपुर समेत अन्य गांवो में विघुत विभाग ने 19 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे हैं। इस दौरान विभाग ने कुछ उपभोक्ताओं ने बकाया राशि वसूली। विभाग ने बकायदारों से लगभग एक लाख रुपए की बकाया धनराशि वसूली। विघुत विभाग की ओर से लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। विभाग ने 32 उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच की।
विघुत विभाग ने दी चेतावनी
विघुत विभाग के अधिशासी अभियंता विद्युत कृष्ण कुमार मौर्य के नेतृत्व में जांच अभियान की शुरूआत की गई। इस दौरान अधिशासी अभियंता ने कहा कि जिनके भी बिजली के बिल बकाया है। जल्द से जल्द जमा करा दें नही तो विभाग की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यदि भुगतान को जमा किए बगैर कनेक्शन जोड़ा गया। तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।