Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां 7 दिन पहले सर्राफा मुनीम के साथ हुई लूटपाट मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अधेरे का फायदा उठाकर तीन बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों के पास से कार, अवैध देसी तमंचा व कैश बरामद किया।
हाइलाइट्स–
-पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
-मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली
-सर्राफा मुनीम के साथ लूट के बाद मारी थी गोली
-राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव अलीगढ़ का है मामला
पुलिस व बदमाशों की बीच हुई मुठभेड़
फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव अलीगढ़ के पास गुरुवार को पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली मार दी। जबकि दूसरे को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीन बदमाश मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए। आपको बता दे की 31 जनवरी की देर शाम को सर्राफा मुनीम के साथ लूटपाट मामले में पांच बदमाश फरार चल रहे थे। वहीं पुलिस ने बदमाशों के पास से एक कार बरामद की है। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए राजेपुर सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस अन्य बदमाशो की तलाश में जुटी।
पुलिस ने दी जानकारी
एएसपी डॉ संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुठभेड़ में जनपद एटा के थाना जसरथ के गांव जरोटा निवासी शिवम यादव व जैथरा के गांव प्रहलादपुर निवासी सुमित यादव को गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि सुमित यादव पर जनपद एटा के थाना जैथरा, अलीगंज व जनपद फर्रुखाबाद के थाना कंपिल में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक कार, 26 हजार रुपए, 2 अवैध देसी तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।