Farrukhabad, Kaimganj:
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां खेत में लगे अर्थिंग के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
हाइलाइट्स-
-करंट की चपेट में आने से महिला की मौत
-मौत की सूचना पर परिजनों में मच कोहराम
-वर्तमान में महिला बीडीसी की सदस्य थी
-कायमगंज क्षेत्र के गांव मझोला का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मझोला निवासी महादेवी घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत पर सब्जी लेने गई थी। तभी अचानक उसका पैर अर्थिंग के नंगे तार पर पड़ गया। जिसकी चपेट में आकर वह अचेत होकर गिर गई। दोपहर के बाद जब गांव की कुछ महिलाएं खेत पर गई तो उन्होने महादेवी को खेत में अचेत अवस्था में पड़ा देखा। तो इसकी सूचना उन्होने परिजनों को दी। मौके पर परिजनों ने महिला को देखा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौत की सूचना परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतिका के पति ने बताया
मृतिका के पति जय चन्द ने बताया कि उसकी पत्नी सुबह घर से बजारा जाने की बात कह कर घर से निकली थी। जिसके बाद वह खेत में सब्जी लेने के लिए गई थी। खेत में अर्थिंग के तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वर्तमान में मृतिका बीडीसी सदस्य है। परिजनों ने बताया कि मृतिका के दो पुत्र मनोज व देशराज है व चार पुत्रीयां ममता, ऱाधा, सीता व रीता है सभी को रो रोकर बुरा हाल है।