Farrukhabad ( समाचार टाउन डेस्क) –
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां उप जिलाधिकारी ने नगर में अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया। इस दौरान उप जिला अधिकारी ने लगभग दो दर्जन से अधिक दुकानों के चालान काटे। वहीं एक दुकानदार से 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। अतिक्रमण अभियान को लेकर दुकानदारों व व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान उप जिला अधिकारी को एक दुकान से 315 बोर के दो खोका बरामद हुए।
उपजिला अधिकारी ने चलाया अतिक्रमण अभियान
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज में उप जिला अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने नगर के ट्रांसपोर्ट चौराहे पर खड़ी रोडवेज बस का चालान किया। वहीं अशोक की लाट के चबूतरे को थोड़ा छोटा करने के दिशा निर्देश दिए है। इसके बाद उप जिलाधिकारी ने ट्रांसपोर्ट चौराहे से भगवती टॉकीज तक अतिक्रमण अभियान चलाया। उन्होंने एक फल विक्रेता व एक मूंगफली विक्रेता समेत पांच दुकानदारों के चालान काटा। इसके बाद उप जिला अधिकारी गल्ला मंडी चौराहे पर पहुंचे। जहां उन्होंने लगभग 10 दुकानों का चालान किया। इस दौरान उप जिला अधिकारी ने एक दुकान का 5 हजार का चालान किया। वहीं एक दुकान से 1 किलो पॉलिथीन बरामद की।
दुकान में मिले 315 बोर के दो खोका
अतिक्रमण अभियान के दौरान यूपी जिला अधिकारी रविंद्र कुमार को गल्ला मंडी चौराहे के नजदीक अमन राठौर की परचून दुकान पर 315 बोर के दो खोका बरामद किए है। दुकान में खोका मिलने से हड़कंप मच गया। कोतवाली प्रभारी राम अवतार ने दोनों खोका को अपने कब्जे में लिया। इस दौरान इंस्पेक्टर लॉ एंड ऑर्डर राजेश सिंह समेत भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।