Farrukhabad ( समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां एक गांव में ग्रामीण गंदगी में रहने को मजबूर है। नाली का पानी सड़कों पर आ रहा है जिससे आवा गमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जनपद का गांव स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगता हुआ नजर आ रहा है सफाई न होने की वजह से ग्रामीणों में रोष है।
हाइलाइट्ल-
–स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाता गांव
-दीपावली से नहीं हुआ नालियों का सफाई
-गंदगी व बदबू में रहने को मजबूर ग्रामीण
-ग्रामीणों ने कई बार कराया प्रधान को अवगत
गंदगी का अंबार बना गांव
फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र के गांव घसिया चिलौली के मजरा प्रेम नगर में नाली का पानी सड़कों पर आ रहा है। नालियों की सफाई न होने के कारण गंदगी का अंबार फैला हुआ है। ग्रामीण गंदगी में रहने को मजबूर है। वही स्कूली बच्चे व ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सफाई न होने की वजह से बीमारी फैलने की आशंका है। गांव में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जिससे आने वाली बदबू से ग्रामीण काफी परेशान है ।जहां एक तरफ गांव में दीवारों पर एक कदम स्वच्छता की ओर जैसे स्लोगन लिखे हुए हैं वहीं यह गांव भारत सरकार के स्वच्छता मिशन को पलीता लगता हुआ नजर आ रहा है।
क्या कुछ कहना है ग्रामीणों का
गांव की ही रमेश चंद का कहना है कि दीपावली के समय नालियों की सफाई हुई थी। दोबारा अभी तक सफाई नहीं हुई है। गंदगी में निकलने को मजबूर है।
गांव की निवासिनी स्नेहा का कहना है कि उनके घर के बाहर कूड़े का ढेर लगा हुआ है। सफाई कर्मियों से कई बार कूड़े के ढेर हटाने को कहा लेकिन वह सुनते नहीं है वही प्रधान को भी कई बार अवगत कराया जा चुका है।
गांव की रामवीर का कहना है कि सफाई कर्मी आते हैं लेकिन सही ढंग से काम नहीं करते हैं जिसकी वजह से गंदगी का अंबार लगा हुआ है वही इस बारे में प्रधान को अवगत कराया गया है उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सफाई कराई जाएगी।
गांव की राजपाल का कहना है की सफाई काफी दिनों से नहीं हुई है जिसको लेकर नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है प्रधान को अवगत कराया गया है।