Farrukhabad:
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां एक दोस्त को शादी के लिए पैसे की जरुरत पड़ी तो उसके चार दोस्तों ने उसके साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दे दिया। फिलहाल पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हाइलाइट्स-
-दोस्त को शादी के लिए पड़ी पैसे की जरुरत
-दोस्तों ने मिलकर लूटे 3 लाख 89 हजार 4 सौ रुपए
-पुलिस ने पांचो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
-जनपद फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव माडल शंकरपुर निवासी जाविर अली ने 13 नबंवर को चुनूपुर गढ़िया निवासी सोनू सिंह की पत्नी को एक बीघा जमीन का बैनामा किया था। वह बैनामा करके वापस अपने साथी अनंगपाल और चंचल उर्फ अंशुमान के साथ बाइक से लौट रहा था। बाइक को चंचल चला रहा था। तभी भरतापुर चौराहे के पास एक बाइक ने अनंगपाल की बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार झोला छीनकर मौके से फरार हो गए। झोले में 3 लाख 89 हजार 4 सौ रुपए थे। लूट की सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मौके पर पहुंचकर पीडितों से घटना के सबंध में जानकारी की थी। पुलिस अधीक्षक ने घटना के खुलासा को लेकर कोतवाली पुलिस को दिशा निर्देश दिए थे।
पुलिस ने किया घटना का खुलासा
शनिवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने घटना का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चंचल उर्फ अंशुमान व उसके साथी अनुपम, विजय कुमार, अक्षय कुमार व जयन्त को लूटी हुई रकम के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित के पास एक लूट का मोबाइल फोन भी बरामद किया। पुलिस ने सभी को न्यायलय मे पेश कर जेल भेजा।
चंचल उर्फ अंशुमान ने किया खुलासा
आरोपित चंचल उर्फ अंशुमान ने खुलासा करते हुए पुलिस को बताया कि अनुपम की शादी 28 नवंबर को होनी थी। उसे पैसे की सख्त जरुरत थी। अनुपम ने पैसे मांगे लेकिन मेरे पास पैसे नहीं थे। तभी सभी ने मिलकर लूट की योजना बनाई थी।