Farrukhabad:
खबर जनपद फर्रुखाबाद है जहां एक युवक ने पत्नी के मायके से वापस न आने पर खुदकुशी कर ली। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पडताल की।
हाइलाइट्स-
-पत्नी के मायके से न आने पर युवक ने की खुदकुशी
-मृतक का शव लटका देख परिजनों में कोहराम
-मृतक दिल्ली में गाड़ी चलाने की काम करता था
-पुलिस ने जांच पडताल कर शव का पोस्टर्मटम कराया
-कंपिल क्षेत्र के गांव त्यौर खास का मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना कंपिल के गांव त्यौर खास निवासी बंटू पाल ने गुरुवार की देर रात किसी समय कमरे में पंखे से लटक कर फंदा लगा लिया। शुक्रवार की सुबह जब परिजन जागे तो उन्होने बंटू के शव को लटका देखा। परिजनों ने आनन फानन में उसे उतारा। मौत की सूचना पर मृतक के घर के बाहर ग्रामीणो की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक बंटू पाल का फाइल फोटो
परिजनो ने बताया
मृतक बंटू के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक दिल्ली में रहकर गाड़ी चलाता था। विवाद के चलते पत्नी शमसाबाद क्षेत्र स्थित अपने मायके में रहती है। मृतक तीन दिन पहले ही दिल्ली से पत्नी को बुलाने वापस आया था। मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है। मृतक के तीन भाई है मृतक भाईयों में सबसे छोटा है। मृतक की मां मोरश्री का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्य ने बताया कि गांव त्यौर खास में युवक की खुदकुशी की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर जांच पडताल की गई थी। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल स्थिति साफ होगी।