Farrukhabad:
खबर जनपद फर्रूखाबाद से जहां पति पत्नी विवाद के बाद पति का दीवार में सिर लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
हाइलाइट्स
-संदिग्ध परस्थितियों में युवक की मौत
-शराब के नशे हुआ था पत्नी से विवाद
-पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
क्या है मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज के मोहल्ला बजरिया राधा कृष्णा निवासी विनोद कुमार प्रजापति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पत्नी सरिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विगत दिनों से दोनों के बीच विवाद हौ रहा था। शुक्रवार को विनोद शराब के नशें में घर आया और उसके साथ मारपीट करने लगा। इसी दौरान विनोद का सिर दीवार में जा लगा. जिससें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों ने बताया
परिजनों ने बताया मृतक मजदूरी का काम करता था। शराब पीने की आदि था। शराब के नशे में गाली गलौज करता था। आए दिन पत्नी के साथ भी मारपीट करता था।
मौके पर पहुंची पुलिस
मौत की सूचना पर क्षेत्राधिकारी जय सिह परिहार, कोतवाली प्रभारी राम अवतार, कस्बा चौकी इंचार्ज नागेन्द्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को सूचना की। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।