Breaking
18 Jan 2026, Sun

अलीगढ़ को दो विकेट से हरा फिरोजाबाद ने जीता ज्ञान कप क्रिकेट टूर्नामेंट, राज्य महिला आयोग की सदस्य और एसपी ने किया टीम को सम्मानित।

संवाददाता समाचार टाउन

अलीगढ़ के अंकुर चौधरी मैन ऑफ सीरीज और फिरोजाबाद के वकास अहमद मैन ऑफ द मैच रहे।

कायमगंज के एसएनएम इंटर कॉलेज ग्राउंड पर चल रहे ज्ञान क्रिकेट क्लब का फाइनल मुकाबला सहारा क्रिकेट क्लब अलीगढ़ और किड्स कार्नर फिरोजाबाद के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत राज्य महिला आयोग सदस्य रेनू सिंह गौड़ और पूर्व सदस्य डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल ने दोनों टीमों के कप्तानों के बीच टॉस उछाल कर किया। टॉस जीतकर अलीगढ़ टीम के कप्तान अंकुश उपाध्याय ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। पूरी टीम 136 रनों पर ही ढेर हो गई। हालांकि अलीगढ़ टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रिंकू सिंह के बड़े भाई सोनू सिंह आए थे। उन्होंने कहा कि वे पिछले 12 वर्षों से क्रिकेट को छोड़ चुके हैं जबकि रिंकू विश्व स्तर पर पहुंच कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

लंच के बाद फिरोजाबाद की टीम बैटिंग करने उतरी। टीम की शुरुआत काफी निराशा जनक रही। उसके 6 खिलाड़ी मात्र 60 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। दर्शकों में निराशा फैल गई। लेकिन सातवें विकेट की साझेदारी ने टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया। टीम ने तीन ओवर से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब सहारा अलीगढ़ के अंकुर चौधरी को और मैन ऑफ द मैच फिरोजाबाद के गेंदबाज वकास अहमद को मिला।

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि एसपी आरती सिंह ने विजेता टीम को एक लाख रुपए और ट्रॉफी दी। उपविजेता अलीगढ़ की टीम को 51 हजार रुपए और ट्रॉफी दी गई।

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा टूर्नामेंट के आयोजक नगर के प्रमुख समाजसेवी सत्य प्रकाश अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, पवन गुप्ता, मनोज कौशल, रश्मि दुबे, दीपक राज अरोड़ा, अमरदीप दीक्षित, उमेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। आज के मैच को आकर्षक बनाने के लिए आयोजकों द्वारा मैदान में गाजे बाजे के साथ-साथ आतिशबाजी की व्यवस्था की गई थी। आज दर्शकों की संख्या हजारों की रही। पुलिस को कई बार कड़ी मशक्कत कर जाम खुलवाना पड़ा। दर्शकों की ओर से भी खिलाड़ियों को हर चौके छक्के पर नकद इनामों की बौछार की गई। कादरी कन्फैक्शनरी की ओर से खिलाड़ियों को बांटी गई रसगुल्ला और सोनपापड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!