Breaking
14 Jan 2026, Wed

चोरों का गिरोह गिरफ़्तार दिन में लगाते सोलर पैनल रात में करते थे चोरी।

संवाददाता समाचार टाउन

फ़र्रुखाबाद जिला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय चोरों का गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसके सदस्य दिन में सोलर पैनल लगाने का काम करते थे और रात में उन्हीं घरों व दुकानों में चोरी करते थे।यह गिरोह फ़र्रुखाबाद सहित आसपास के अन्य जिलों में सक्रिय था।

कमालगंज पुलिस,एसओजी टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में ग्राम बलीपुर,कमालगंज निवासी मोहित और एक बाल अपचारी को गिरफ़्तार किया गया।हालांकि, गिरोह का सरगना और कई और अन्य अभी फरार बताए जा रहे हैं।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी दिन में सोलर पैनल लगाने के बहाने दुकानों और घरों की रेकी करते थे।रात में यही गिरोह वाहन का इस्तेमाल कर सोलर पैनल, इनवर्टर, तिरपाल और हार्डवेयर का सामान चोरी कर ले जाता था।

अभियुक्तों ने कमालगंज, शमसाबाद और नवाबगंज थाना क्षेत्रों में तीन अलग-अलग चोरियों को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है, जिसमें सोलर पैनल, इनवर्टर, बैटरी, तिरपाल, प्लास्टिक बंडल और कई अन्य वस्तुएँ शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है जो फ़र्रुखाबाद के अलावा एटा और आसपास के जनपदों में चोरी का माल बेचता था। गिरफ़्तार आरोपियों के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज कर तीनों चोरियों का खुलासा किया गया है और पूरा माल बरामद कर लिया गया है। अभी मुख्य सरगना सहित दो आरोपी फरार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!