Breaking
15 Jan 2026, Thu

Hardoi: बस से टकराई बरातियों से भरी बोलेरो, हादसे में पांच की मौत

Hardoi:

खबर जनपद हरदोई से है जहां शादी से लौट रही बारतियों से भरी बोलेरो बस से टकरा गई। हादसे में चार महिलाओं समेत पांच की मौत हो गई। जबकि चार लोगों को हालत गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे को लेकर दु:ख जताया।

हाइलाइट्स-

-बरातियों से भरी बोलेरो बस से टकराई
-भीषण सड़क हादसे में पांच की मौत
-मृतको में चार महिलाएं व एक पुरुष
-मुख्यमंत्री ने जताया हादसे को लेकर शोक
-थाना मल्लावा क्षेत्र कटरा बिल्हौर हाईवे का मामला

क्या है पूरा मामला
सुबह तडके जनपद हरदोई के थाना मल्लावा क्षेत्र कटरा बिल्हौर हाईवे पर गौरी चौराहे के पास बरातियों से भरी बोलेरो विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गई। हादसे को देख आसपास लोगों व राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने भीषण हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से बोलेरों में फसे लोगों को बाहर निकाला। वहीं मौके पर चार महिलाओं समेत पांच लोगो की मौत हो गई। चार घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उन्हे उच्च चिकित्सा के लिए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।

हादसे में पांच की मौत, चार घायल
भीषण सड़क हादसे में सीमा देवी (40), प्रतिमा देवी (32), प्रतिभा (42) निवासी सेवगढी थाना माधौगंज रामलली (50) निवासी गांव खेरवा पुरबावा कोतवाली मल्लावा के साथ बोलेरो चालक शुभम (28) निवासी गांव कुरसठ थाना माधौगंज की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सभी के शवों के पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं विमाला देवी, केशव, शौर्य व अजय गंभीर घायल हो गए। जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने दी जानकारी
एएसपी नृपेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि हरदोई के मल्लावा व माधोगंज के लोग बारात में शामिल होने के लिए कानपुर गए थे। सुबह वापस आते वक्त हादसा हो गया। हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बस को कब्जे में ले लिया गया है औऱ आरोपित चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!