Breaking
15 Jan 2026, Thu

शकुन्तला देवी बालिका इंटर कॉलेज में क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक ने छात्राओं को नए कानूनों के प्रति किया जागरूक।

संवाददाता समाचार टाउन

कायमगंज फर्रुखाबाद: समाज में न्याय, सुरक्षा और समानता की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से गुरुवार को शकुन्तला देवी बालिका इंटर कॉलेज कायमगंज में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी कायमगंज राजेश कुमार द्विवेदी और प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल खान ने छात्राओं को हाल ही में लागू किए गए नए संशोधित कानून — भारतीय न्याय संहिता, भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य संहिता — की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने कहा कि इन नए कानूनों का उद्देश्य देश में न्याय व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, प्रभावी और जनसुलभ बनाना है। उन्होंने छात्राओं को बताया कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) पुराने भारतीय दंड संहिता (IPC) का स्थान लेगी, जिसमें अपराधों से संबंधित धाराओं में कई महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं। वहीं भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता (BNSS), जो दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की जगह लाई गई है, उसमें जांच और सुनवाई से जुड़ी प्रक्रियाओं को अधिक तेज और सरल बनाया गया है।

इसके साथ ही भारतीय साक्ष्य संहिता (BSA), जो भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह आई है, अब डिजिटल युग के अनुरूप तैयार की गई है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को भी उतनी ही वैधता दी गई है जितनी पारंपरिक सबूतों को।

क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी ने छात्राओं को समझाया कि कानून केवल अपराधियों को दंडित करने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज में अनुशासन, समानता और सुरक्षा की भावना बनाए रखने का आधार है। उन्होंने कहा कि युवाओं, विशेषकर छात्राओं को अपने अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी होना बेहद आवश्यक है, ताकि वे किसी भी विपरीत परिस्थिति में निडर होकर आगे आ सकें।

प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल खान ने छात्राओं से कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं, ऐसे में उनके लिए कानूनी जानकारी आत्मरक्षा का सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों और महिला सुरक्षा संबंधी प्रावधानों के बारे में भी विस्तार से बताया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुतीक्ष्ण श्रीवास्तव, शिक्षिका सिल्की मिश्रा सहित अन्य शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने छात्राओं से समाज में कानून और न्याय की जानकारी फैलाने तथा जागरूक नागरिक बनने का संकल्प लेने की अपील की।

विद्यालय परिवार ने क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक का आभार व्यक्त किया और ऐसे कार्यक्रमों को समय-समय पर आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!