Breaking
15 Jan 2026, Thu

भीषण जाम और बढ़ती को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा 15 वाहनों के चालान।

संवाददाता समाचार टाउन

कंपिल:  भीषण जाम और बढ़ती अव्यवस्था को देखते हुए यातायात पुलिस ने बुधवार को सख्त रुख अपनाया। यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 15 वाहनों के चालान किए गए, जिनमें कई टेंपो भी शामिल रहे। अचानक हुई इस कार्रवाई से टेंपो चालकों में अफरा-तफरी और हड़कंप मच गया।

बताया गया कि कंपिल चौराहे पर टेंपो चालक मनमाने ढंग से अपने वाहनों को सड़क के बीचों-बीच खड़ा कर देते थे। इससे न सिर्फ यातायात बाधित होता था, बल्कि कई बार एंबुलेंस, स्कूली वाहन और आवश्यक सेवाओं के वाहन भी जाम में फंस जाते थे। सुबह-शाम यहां की स्थिति बेहद भयावह हो जाती थी और आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

यातायात प्रभारी के अनुसार, लगातार शिकायतें मिलने के बाद यह अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान गलत जगह खड़े टेंपो, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालक, तीन सवारी चलाने वाले बाइक सवार और नियमों की अनदेखी करने वाले अन्य वाहनों के चालान किए गए। कुछ टेंपो चालकों को चेतावनी भी दी गई कि यदि भविष्य में दोबारा इस तरह की लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई के दौरान कई टेंपो चालक अपना वाहन मौके से हटाकर भागते नजर आए। कुछ टेंपो चालकों ने पुलिस से बहस करने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के कारण उनकी एक न चली। पुलिस टीम ने सख्ती से नियमों का पालन कराया और अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है। नागरिकों का कहना है कि कंपिल चौराहा कस्बे का सबसे व्यस्त चौराहा है, जहां दिनभर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। टेंपो चालकों की मनमानी के कारण आए दिन जाम लग जाता था, जिससे दुकानदारों, राहगीरों और स्कूली बच्चों को भारी दिक्कत होती थी। बुधवार की कार्रवाई के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

यातायात प्रभारी ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। नियम तोड़ने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे अपने वाहन निर्धारित स्थान पर ही खड़े करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें और यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करें, जिससे दुर्घटनाओं पर रोक लग सके और नगर में सुचारू यातायात व्यवस्था बनी रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!