Breaking
17 Jan 2026, Sat

जैतपुर में अन्नपूर्णा भवन निर्माण में बाधा डालने वालों पर कार्रवाई के निर्देश,समाधान दिवस में डीएम,एसपी,विधायक सुनी शिकायतें।

संवाददाता समाचार टाउन

कायमगंज/फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने शनिवार को तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा विकास कार्यों में बाधा डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जैतपुर में अन्नपूर्णा भवन के निर्माण में रोड़ा अटकाने वालों के खिलाफ उन्होंने पुलिस और राजस्व विभाग को तत्काल कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

समाधान दिवस में जैतपुर शरीफपुर छिछनी के ग्राम प्रधान पर्वत सिंह ने शिकायत की कि स्वीकृत अन्नपूर्णा भवन के निर्माण को गांव के ही कुछ लोग और महिलाएं बार-बार रोक रहे हैं। इस पर डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए अवरोध पैदा करने वालों पर पुलिसिया कार्रवाई की बात कही। रसीदपुर निवासी अवधेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि दबंगों द्वारा सरकारी नाली पर मिट्टी डालकर अतिक्रमण कर लिया गया है। इससे 25 घरों के पानी की निकासी बंद हो गई है और पूरी गली में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। डीएम ने बीडीओ और पुलिस को मौके पर जाकर जांच करने और तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। वहीं, शमशाबाद के सहसैया निवासी किसान बलबीर ने खेत के रास्ते से कृषि यंत्र हटवाने की मांग की। बजरिया रामलाल निवासी सविता ने गंभीर आरोप लगाया कि सरकारी आवास दिलाने के नाम पर तत्कालीन लेखपाल के प्रतिनिधि ने उससे 10 हजार रुपये ले लिए, लेकिन आवास फिर भी स्वीकृत नहीं हुआ। उसने पाई-पाई जोड़कर यह रकम दी थी। जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार को इस मामले की गहन जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

पिलखाना में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा

पिलखाना गांव निवासी देव सिंह, विजय सिंह और सुनील आदि ने शिकायत की कि गांव के कुछ लोगों ने ग्राम समाज की सरकारी भूमि पर जबरन कब्जा कर रखा है। ग्रामीणों ने जांच कर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। डीएम ने राजस्व टीम को पैमाइश कर कब्जा मुक्त कराने का आश्वासन दिया। तहसील दिवस में कुल 87 शिकायतें आईं, जिनमें से मात्र 9 का मौके पर निस्तारण हो सका। इस दौरान बिजली विभाग 23, राजस्व विभाग 18, विकास विभाग 14, पुलिस 11, अन्य 21 शिकायतें आई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम अतुल सिंह, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, सीओ राजेश कुमार द्विवेदी, इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

इनसेट

40 निराश्रितों को बांटे कंबल

कायमगंज शिकायतों की सुनवाई के बाद डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी, एसपी आरती सिंह और विधायक डॉ. सुरभि ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए 40 गरीब व असहाय लोगों को कंबलों का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!