Kanpur, Farrukhabad:
फर्रुखाबाद में कार्यरत महिला बैंक मैनेजर का शव कानपुर में फ्लैट में मिला। पिता ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस व फारेंसिंक टीम ने मौके पर पहुंच जांच पडताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-महिला बैंक मैनेजर का शव फ्लैट में मिला
-पति से विवाद के बाद महिला अलग रहती थी
-दोनों का तालक का केस कोर्ट में विचाराधीन था
-कानपुर के कल्याणपुर का है मामला
खबर विस्तार से
मेघा नायक (32) फर्रुखाबाद अर्यावर्त बैंक में मैनेजर के पद कार्यरत थी। वह मूल रुप से कानपुर देहात की रहने वाली थी। फिलहाल में वह कानपुर के कल्याणपुर स्थित आनंद अपार्टमेंट में रहती थी। मेघा के पिता रामजी लाल ने बीते दिन कई मेघा को कई फोन किए लेकिन कॉल का जबाव ने मिलने पर उन्होने रिश्तेदारों को फोन कियाय। मौके पर पहुंचे रिश्तेदारों ने देर तक फ्लैट के गेट को खटखटाया लेकिन अदंर से कोई जबाव न मिलने पर उन्होने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट के गेट का दरवाजा तोड़ तो देखा कि महिला बैंक मैनेजर का शव बेड़ पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने फारेंसिक टीम को सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर वीडियों ग्राफी व फोटो ग्राफी कर शाक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पिता ने दी जानकारी
मृतक महिला बैंक मैनेजर के पिता रामजी लाल ने बताया कि उसकी पुत्री फर्रुखाबाद में आर्यवर्ता बैंक में मैनेजर के पद कार्यरत थी। पति से विवाद के चलते दोनों अलग अलग रहते थे। दोनों का तलाक का केस कोर्ट में विचाराधीन है।