Breaking
14 Jan 2026, Wed

Lucknow:

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी की करहल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद, कानपुर की सिसामऊ, मिर्जापुर की मझावन, प्रयागराज की फूलपुर, अलीगढ़ की खैर और मुरादाबाद की कुंदरकी की सीटों पर 13 नवंबर को  मतदान होना है। जबकि मतगणना 23  नवंबर की होगी।

उपचुनाव: भाजपा ने सात सीटों पर उतारे प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव को लेकर प्रत्याशीयों की पहली लिस्ट जारी कर दी। भाजपा ने करहल से अनुजेश याजव, कटेहरी से धर्मराज निषाद, कृंदरकी से रामवीर ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, फूलपुर से दीपक पटेल व मझवां से सुचिस्मिता मौर्या। फिलाल भाजपा ने अभी मुजफ्फरनगर की मीरपुर सीट व कानपुर की सीसामऊ सीट से प्रत्याशी को ऐलान नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!