Lucknow:
उत्तर प्रदेश की नौ विघान सभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सोमवार की शाम पांच बजे प्रचार थम गया। सभी पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। मंगलवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होगी। वहीं बुधवार (20 नवबंर) को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। नौ विघानसभा सीट पर 90 प्रत्याशी मैदान में है।
हाइलाइट्स-
–नौ सीटे पर थमा प्रचार
–आज होगी पोलिंग पार्टी रवाना
–बुधवार को होगा चुनाव
–नौ सीटो पर नब्बे प्रत्याशी मैदान में
इन नौ सीटो पर है उपचुनाव
अम्बेडकर नगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर की मझवां, कानपुर की सीसामऊ, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज में फूलपुर व मुरादाबाद की कुंदर की सीटों पर उपचुनाव 20 नवंबर को होना है। नौ सीटो पर 90 प्रत्याशी मैदान में है। अलीगढ़ की खैर व कानुपर की सीसामऊ सीट पर सबसे कम पांच पांच प्रत्याशी मैदान में है। वहीं गाजियाबाद की सीट पर सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी मैदान में है। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर विघायकों ने लोकसभा की सीटें जीती थी जिसके चलते आठ सीटे खाली हो गई थी। कानपुर की सीसमऊ सीट इरफान सोलंकी विघायकी रद्द होने के कारण सीट खाली हुई थी।

अखिलेश यादव ने लिखा पत्र
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्र लिखते हुए मांग की है कोई भी पुलिसकर्मी मतदाता का पहचान पत्र की जांच नही करेगा। पहचान पत्र चैक करने की अधिकार केवल मतदान अधिकारी के पास है।

