Breaking
15 Jan 2026, Thu

शामली में मुठभेड़ में एक लाख का इनामी नफीस ढेर,दर्ज थे 34 केस।

संवाददाता समाचार टाउन

उत्तर प्रदेश शामली जिले की कांधला पुलिस के साथ गांव भभीसा के जंगल में शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश नफीस मारा गया।उस पर लूट, गैंगस्टर,जानलेवा हमले और नकली करेंसी समेत 34 मुकदमे दर्ज थे।वह तीन मामलों में वांछित चल रहा था।

एसपी एनपी सिंह ने बताया कि कांधला पुलिस भभीसा चौकी पर चेकिंग कर रही थी।उसी समय बाइक पर दो संदिग्ध लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वे पुलिस टीम पर फायर करते हुए भाग निकले। इसके बाद पुलिस ने पीछा किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।

अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।उसका साथी मौके से भाग गया,जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।एसपी ने बताया मारा गया बदमाश नफीस कांधला के मोहल्ला खेल का निवासी था और थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उस पर 34 मुकदमे दर्ज थे। उसके कब्जे से बाइक,पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक,शामली एनपी सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमशों की तरफ से फायरिंग में कांधला थाना प्रभारी सतीश कुमार बल-बल बचे हैं। उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी है।थाना कांधला पुलिस की प्रभावी कार्रवाई में 1,00,000 रुपये के इनामी व हिस्ट्रीशीटर अपराधी नफीस पुत्र मूदा निवासी मोहल्ला खैल,कस्बा व थाना कांधला,जनपद शामली पुलिस मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षा के लिए की गई फायरिंग में घायल हो गया,जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया,जहां दौरान उपचार उसकी मृत्यु हो गई।

अभियुक्त नफीस के विरुद्ध कुल 34 आपराधिक मुकदमे पंजीकृत थे,जिनमें हत्या,लूट व जानलेवा हमले जैसे गंभीर अपराधों के तीन मुकदमों में वह वांछित था। मौके से एक पिस्टल 32 बोर, एक खोखा,पांच जिंदा कारतूस, एक तमंचा 315 बोर,दो खोखा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!