Breaking
15 Jan 2026, Thu

समाधान दिवस में जलभराव से बिजली बिल तक गूंजीं समस्या एडीएम,एएसपी मौजूद रहे।

संवाददाता समाचार टाउन

कायमगंज/फर्रुखाबाद:सोमवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम दिनेश कुमार और एएसपी अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में हुआ। कंपिल क्षेत्र के गांव रसीदपुर से ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण लटूरी सिंह, ब्रह्मानंद आदि ने शिकायत दर्ज कराई कि गांव की मुख्य नाली को कुछ दबंग लोगों ने बंद कर दिया है, जिससे मोहल्ले में जलभराव की स्थिति बन गई है। इससे आवागमन बाधित हो रहा है और संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि नाली खुलवाने को लेकर दबंग लोग विवाद पर उतारू हो जाते हैं। इस पर अधिकारियों ने जांच के निर्देश दिए। कंपिल के गांव बिलसड़ी निवासी ओम शिव चतुर्वेदी ने शिकायत की कि गांव के पंचायत भवन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। वहीं, इसी गांव के राकेश ने खलियान की भूमि पर फर्जी पट्टा किए जाने का आरोप लगाया। गांव गढ़ी इज्जत खां निवासी मुख्तियार ने एक माह का साढ़े तीन लाख रुपये का बिजली बिल आने की शिकायत की। उसका कहना था कि पिछले माह ही उसका मीटर बदला गया था।

इस मामले में भी जांच के निर्देश दिए गए। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 50 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। एडीएम ने अधिकारियों को शेष शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, नायब तहसीलदार हर्षित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। समाधान दिवस के दौरान जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!