Breaking
15 Jan 2026, Thu

सीपी इंटरनेशनल स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम:एसपी आरती सिंह ने छात्रोंओ को अधिकारों की दी जानकारी।

संवाददाता समाचार टाउन

फर्रुखाबाद:-सी पी इंटरनेशनल स्कूल में आज अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में फर्रुखाबाद की एसपी आरती सिंह मुख्य अतिथि के रूप पहुंची।तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मिथलेश अग्रवाल डायरेक्टर सीपी ग्रुप आफ स्कूल ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में सीपी विद्या निकेतन के प्रधानाचार्य योगेश चंद्र तिवारी व उप प्रधानाचार्य दीपक कुमार जी उपस्थित रहे।कार्यक्रम बहुत भव्य व ज्ञान वर्धक था।विशेष रूप से बाल संसद में बच्चों की लोकसभा वास्तविक सत्र की याद दिला रही थी।सभी कार्यक्रम में डायरेक्टर अंजू राजे व प्रिंसिपल संजय बिष्ट के निर्देशन में सभी टीचर्स ने बहुत मेहनत की।

मुख्य अतिथि एसपी आरती सिंह ने अपने भाषण में बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहां कि आज अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस था।इसलिए उन्होंने लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।छात्र व छात्राओं को सफलता के सूत्र बताते हुए टाइम मैनेजमेंट,हार्ड वर्क,डिसिप्लिन एवं एक अच्छा फ्रेंड बनाने की सलाह दी। ‌ उन्होंने हर महीने एक अच्छी पुस्तक पढ़ने व साइबर क्राइम से बचने की सलाह दी।

विद्यालय की निदेशक मिथलेश अग्रवाल ने कहा कि हमने एसपी साहिबा को मुख्य अतिथि किस लिए बनाया है।कि बच्चे सीख सके की लड़कियां भी सब कुछ कर सकती है।गांव-शहर में गरीब-अमीर का सफल होने में कोई फर्क नहीं पड़ता बस बच्चों में जुनून होना चाहिए।यह बच्चों का गोल्डन पीरियड होता है।

 

12th तक की अच्छी फाउंडेशन पर ही आगे का रास्ता तय होता है,उन्होंने बच्चों से दीवाली पर व आगे भी स्वदेशी सामान खरीदने का संकल्प दिलाया व आत्मनिर्भर भारत के लिए इसे आवश्यक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!