संवाददाता समाचार टाउन
कायमगंज फर्रुखाबाद:शंकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान कायमगंज में रंगोली, कलश सजाओ, मोमबत्ती सजाओ, बन्धनवार एवं दीपक सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 120 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता का आयोजन हाउस वाइज तीन वर्गों में किया गया। जिसमें कक्षा 1 तक 5 तक सब जूनियर एवं कक्षा 6 से 8 तक जूनियर वर्ग तथा कक्षा 9 से 12 तक सीनियर वर्ग रहा। कक्षा नर्सरी से 1 तक के बच्चों के लिए दीपक बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं जूनियर वर्ग में कलश सजाओ और मोमबत्ती सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वहीं सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक रंगोली बनाओ और बन्धनवार प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें बच्चों की मोमबत्ती दीपक व रंगोली देखकर सभीलोग मंत्रमुग्ध हो गए। सभी ने बच्चों की इस प्रतिभा की सराहना की।

दीपक सजाओ प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई हाउस की आराध्या गुप्ता ने प्रथम तथा मदर टेरेसा हाउस की दीक्षा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं कलश सजाओ प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई की ईशा ने प्रथम व मदर टेरेसा हाउस की अंशिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में मोमबत्ती सजाओ प्रतियोगिता में जीजाबाई हाउस की साम्भवी शुक्ला ने प्रथम व मदर टेरेसा हाउस की लाएना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा बन्धनवार प्रतियोगिता में मटर टेरेसा हाउस की कीर्ति ने प्रथम व जीजाबाई हाउस की गौरी शुक्ला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

रंगोली प्रतियोगिता में सती सावित्री हाउस से राशिका ने प्रथम तथा रानी लक्ष्मीबाई हाउस से सृष्टि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता की निर्णायक विद्यालय की प्रबन्धिका मोनिका अग्रवाल रहीं प्रतियोगिता के बाद विद्यालय की प्रबन्धिका श्रीमती मोनिका अग्रवाल जी ने सभी विजयी छात्राओं को बधाई दी और पुरस्कार दिया।

उन्होने कहा इसी तरह लगन और निष्ठा के साथ छात्राएं विद्यालय और परिवार का नाम रोशन करें और अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये अधिक प्रखरता से आगे बढे़। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुतीक्षण श्रीवास्तव जी ने सभी विजयी छात्राओं को बधाई देते हुए सभी का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान लक्ष्मी गंगवार शिल्की मिश्रा, कमला गंगवार, सुरभि श्रीवास्तव, शायना खान, प्रिया द्विवेदी सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

