संवाददाता समाचार टाउन
नगर में मंगलवार को बिजली विभाग की ओर से एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व उपखंड अधिकारी विनोद कुमार कनौजिया ने किया। अभियान में अवर अभियंता जावेद अहमद खान और टीजीटू मोहम्मद शाहिद टीम में शामिल रहे।

टीम ने कार्यवाही के दौरान उपभोक्ताओं से बकाया बिलो को लेकर तीन लाख नब्बे हजार रुपये की राशि वसूल की। साथ ही चार उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया, जिनमें कटरा रहमत खा भुड़िया गांव के वर्तमान प्रधान साजिद खा उर्फ भैया भी शामिल हैं। पकड़े गए सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया गया।
अभियान के दौरान विद्युत विभाग की टीम ने कायमगंज टाउन में 65 स्मार्ट मीटर बदले, जिससे उपभोक्ताओं को सटीक बिलिंग व पारदर्शी आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे, जिससे बिजली चोरी पर अंकुश लगाने और राजस्व हानि रोकने में मदद मिलेगी।

