Breaking
14 Jan 2026, Wed

शिया धर्मगुरु कल्बे जब्बाद पर ईट पत्थर से हमला,पुलिस ले एक्शन वरना रोक नहीं पाओगे।

संवाददाता समाचार टाउन

लखनऊ में शिया धर्मगुरु कल्बे जब्बाद पर ईट पत्थर से हमला।गनीमत रही कि हमले में मौलाना पर कोई चोट नहीं पहुंची।लेकिन जिस गाड़ी में वह सवार थे उसके शीशी टूट गए।मौलाना ने आरोप लगाते हुए कहा कि शीशे तोड़ कर कर उन्होंने जान से मारने की कोशिश की गई।वह ठाकुर गंज में कर्बला अब्बास बाग में हुए अतिक्रमण को देखने गए हुए थे।

हमले के बाद मौलाना कल्बे जब्बाद अपने समर्थको के साथ वही रस्ते में धरने पर बैठ गए।
शिया धर्मगुरु की शिकायत पर पुलिस ने मुजम्मिल,शाजान, काशान,सिराज,पंकज, रजीत टंडन और अज्ञात 20 व 25 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।उसके बाद मौलाना ने अपना धरना खत्म कर दिया।घटना लगभग 6:00 की बताई जा रही है।

मौलाना ने आरोप लगाते हुए कहां कि दंगा भड़कने वाले लोगों पर पुलिस मेहरबान है और इससे 8 महीने पूर्व भी मेरे ऊपर हमला हुआ था।अगर पुलिस गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही करती तो हो सकता आज यह फिर से न होता।अब सिर्फ एफआईआर से काम नहीं चलेगा।अगर 24 घंटे में कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो जो होगा उसको पुलिस रोक नहीं पाएगी।

मौलाना ने बताया कि ठाकुरगंज में 22 बीघा जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण हुआ है।उसे ही देखने जा रहे थे।तभी वहां पर कुछ गुंडे पहले से खड़े हुए थे उन्होंने ने हमें रोकने का प्रयास किया तो हमने मौके पर पुलिस बुला ली।मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा की निरीक्षण हेतु सिर्फ 5 सदस्य टीम ही जा सकती है।तो हम उस बात पर तैयार हो गए।
उस जगह से जब हम निरीक्षण करके लौट रहे थे तभी हमारी गाड़ी को रोककर और गाड़ी के सामने आ कर धार्मिक नारे लगाए जाने लगे।

उसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने हमारी गाड़ी लड़ हमला कर दिया।उन्होंने काफी कोशिश की कि गाड़ी के शीशे तोड़कर जान से मार दे। यह सब कृत पुलिस की मौजूदगी में हो रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!