संवाददाता समाचार टाउन
कायमगंज/फर्रुखाबाद:एक घर लेने को लेकर मझले बेटे ने मां से मारपीट कर दी। घायल महिला को पुलिस इलाज के लिए अस्पताल में लेकर पहुंची।
थाना कम्पिल क्षेत्र के गांव बहलोलपुर निवासी 52 वर्षीय मार्गश्री को पुलिस ने शुक्रवार को मेडिकल परीक्षण व इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान घायल महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके दो घर हैं और तीन बेटे हैं।
महिला का आरोप है कि उसका मझला बेटा आए दिन उससे झगड़ा करता है और एक घर में अकेले रहने की मांग करता रहता है। इसी बात को लेकर शुक्रवार को उसने मझले बेटे को डांट दिया। इस पर बेटा आगबबूला हो गया और उसके साथ मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गई।
सूचना मिलने पर थाना कम्पिल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
