Sonbhadra (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद सोनभद्र से है जहां श्रद्धालुओं की कार व ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि सात श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–श्रद्धालुओं की कार व ट्रैक्टर की हुई भिड़ंत
–हादसे में कार श्रद्धालुओं की मौत, सात घायल
–महाकुंभ से स्नान करके वापस लौट रहे थे सभी
–सोनभद्र के बभनी के दरनखाड़ का है मामला
कब और कैसे हुआ हादसा
रविवार की सुबह सोनभद्र के बभनी के दरनखाड़ इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। आपको बता दे की श्रद्धालुओं से भरी कार ट्रैक्टर से जा टकराई हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि सात घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। आपको बता दे कि सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रायपुर के निवासी है। सभी प्रयागराज महाकुंभ स्नान करके वापस घर लौट रहे थे। वही आपको बता दे की हादसा इतना भयानक था कि कार के पर खर्च उड़ गए।
मृतकों की हुई पहचान
हादसे में मरने वालों की पहचान रायपुर निवासी 30 वर्षीय लक्ष्मीबाई, 37 वर्षीय अनिल प्रधान, 58 वर्षीय ठाकुर राम यादव व 56 वर्षीय रुक्मिणी देवी के रूप में हुई। वहीं 33 वर्षीय रामकुमार, 58 वर्षीय दिलीप देवी, 4 वर्षीय आहान, 32 वर्षीय सुरेंद्र देवी, 2 वर्षीय हर्षित, 36 वर्षीय योगी लाल व अभिषेक हादसे में घायल हो गए।