संवाददाता समाचार टाउन
फर्रुखाबाद में झाड़ियों में पड़ा मिला युवक का शव आलू के खेत में काम कर रहे लोगों आई बदबू पुलिस को दी सूचना
थाना शमसाबाद क्षेत्रान्तर्गत में फर्रुखाबाद कायमगंज मार्ग पर सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा मिला।आज शाम के समय एक शव पड़ा देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

सूचना पर तत्काल थाना अध्यक्ष शमशाबाद रमेश सिंह व क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी मौके पर पहुंचे।उन्होंने आस पास मौजूद लोगों से जानकारी की व फोरेंसिक टीम ने भी जांच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया।

शव मिलने की सूचना मिलते ही आस पास क्षेत्र के ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों के अनुसार वह लोग खेत में आलू का कार्य कर रहे थे।तभी उन्हें बदबू महसूस हुई झाड़ियों में झांकने के बाद पता चला कि सड़ी गली अवस्था में एक शव पड़ा हुआ है।प्रथम दृश्य यह प्रतीक होता है कि शव लगभग एक सप्ताह पुराने हो सकता है।

क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।उन्होंने बताया कि सड़क किनारे झाड़ियों में एक शव पड़ा मिला है।शव लगभग एक सप्ताह पुराना होना प्रतीक हो रहा है।पुलिस शव की पहचान कराने की कोशिश कर रही है।शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है

