संवाददाता समाचार टाउन
कायमगंज की किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र की शुरुआत परंपरानुसार हवन पूजन के साथ हुई। हवन में डीएम आशुतोष द्विवेदी, एडीएम न्यायिक दिनेश कुमार ,मिल समिति के उपाध्यक्ष जय गंगवार, जीएम शादाब असलम, अमरदीप दीक्षित, ओंकारेश्वर पाठक, देवेंद्र दुबे आदि ने आहुतियां देकर यज्ञ संपन्न कराया।

इसके बाद डीएम ने मिल गेट का फीता काटकर सबसे पहली गन्ना भरी बैलगाड़ी लाने वाले क्षेत्र के गांव फतेहपुर के गन्ना किसान सुखराम पुत्र गंगा सिंह को डीएम ने माला पहनाई और बैलों को चना गुड़ खिलाकर स्वागत किया इसके बाद बैलगाड़ी की ताल की गई। मिल के दूसरे गेट पर पहला ट्रैक्टर लाने वाले क्षेत्र ममापुर निवासी आज्ञाराम गंगवार को शाल उड़ाकर और स्टील की बाल्टी भेंटकर सम्मानित किया गया इसके बाद ट्रैक्टर को कांटे पर ले जाकर तौल की गई।

डीएम के क्रेन का बटन दबाया और उसमें गन्ना डाल कर शुरुआत की। बटन दबते ही मिल का सायरन चिंघाड़ उठा, मानो अधिकारियों और किसानों को मिल के कुशल संचालन की बधाई दे रहा हो।

जिलाधिकारी ने किसानों से भारी मात्रा में गन्ने की आपूर्ति मिल को करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो तौल केंद्र निजी चीनी मिल को आवंटित किए गए हैं उन्हें वापस लेने का प्रयास किया जा रहा है।

इस दौरान मुख्य रसायनविद विवेक चंद्र यादव, चीफ इंजीनियर पी राम, मुख्य गन्ना अधिकारी प्रमोद यादव, चीफ एकाउंटेंट मेवा लाल पासी,ओंकार सिंह गंगवार, सतीश गंगवार, सिलेश तिवारी सुरेश चंद्र, ओसन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

