संवाददाता समाचार टाउन
कायमगंज/फर्रुखाबाद:सर्दी का असर लगातार तेज होता जा रहा है। तापमान में आई गिरावट के चलते पारा 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। शाम होते ही घना कोहरा छा जाने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
सर्द मौसम के बीच सहकारी चीनी मिल में गन्ना लेकर पहुंचने वाले किसानों की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। मिल परिसर के बाहर विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं, जहां किसान ठंड से बचाव के लिए तापते नजर आए। इसके अलावा किसान भवन में रजाइयों और गद्दों की व्यवस्था भी की गई है, जिससे रात के समय किसानों को राहत मिल सके।
चीनी मिल में पेराई कार्य लगातार जारी है। किसानों का कहना है कि मिल की पुरानी मशीनों की मरम्मत कर किसी तरह संचालन किया जा रहा है, बावजूद इसके अब तक पेराई कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। ठंड और घने कोहरे के बीच भी मिल का संचालन जारी रहने से किसानों ने संतोष जताया है।

