संवाददाता समाचार टाउन
कायमगंज/फर्रुखाबाद:चीनी मिल के महाप्रबंधक शादाब असलम के स्थानांतरण के बाद शुक्रवार दोपहर दो बजे नवागंतुक जीएम रमेश कुमार ने चीनी मिल पहुंचकर विधिवत चार्ज संभाला। चार्ज लेने के बाद उन्होंने मिल गेट पर मौजूद किसानों से बातचीत की और साफ सुथरा गन्ना आपूर्ति करने की अपील की। जीएम रमेश कुमार ने कहा कि किसानों की सुविधा, समय से भुगतान और बेहतर उत्पादन उनकी प्राथमिकता रहेगी।

इसके बाद उन्होंने मिल परिसर का निरीक्षण किया और अधिकारियों से कार्यप्रणाली की जानकारी ली। मुख्य गन्ना अधिकारी प्रमोद यादव से गन्ने की उपलब्धता व पेराई की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य गन्ना अधिकारी ने बताया कि इस बार बाढ़ के कारण तराई क्षेत्र का गन्ना पूरी तरह नष्ट हो गया है, जिससे मिल को अपेक्षाकृत कम गन्ना मिलने की संभावना है। उन्होंने अनुमान जताया कि पेराई जनवरी के अंत अथवा फरवरी के पहले सप्ताह तक ही चल सकेगी। बताया गया कि एक माह में मिल द्वारा 3.20 लाख कुंटल गन्ने की पेराई कर 27,290 कुंटल चीनी का उत्पादन किया गया है।
वहीं 2 दिसंबर तक किसानों को 5.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। इस सत्र में चीनी की रिकवरी गत वर्ष की तुलना में 0.53 प्रतिशत अधिक दर्ज की गई है। जीएम को सभी गन्ना क्रय केंद्रों की भी जानकारी दी गई। इस मौके पर मुख्य अभियंता पांचू राम, मुख्य रसायनविद डीसी यादव, सिविल इंजीनियर अनिल यादव और प्रवीन चौहान मौजूद रहे।

