संवाददाता समाचार टाउन
फर्रुखाबाद राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षित मैत्री प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद मुकेश राजपूत की अध्यक्षता में किया गया।
दूरदर्शन द्वारा सजीव प्रसारण सभागार में उपस्थित कृषकों आदि को दिखाया गया। प्रधानमंत्री ने स्वयं किसानों से भेंट की व कृषि विषयक उनकी राय साझा की।विभिन्न किसानों ने उन्हें ऑर्गेनिक उत्पाद भेंट किए जिनका उत्पादन उन्होंने स्वयं अपने खेतों में किया था। कार्यक्रम में बताया गया।कि यूरिया की मूल्य वृद्धि सरकार स्वयं करती है।

किसान पर उसका प्रभाव नहीं पढ़ने देती खाद्यान्न का उत्पादन 40% बढ़ा है।प्रधानमंत्री द्वारा दलहन उत्पादन बढ़ाने हेतु प्रयास किया जा रहा है।स्वदेशी वस्तु खरीदने का आवाहन किया गया। प्रधानमंत्री ने 42000 करोड़ से अधिक मूल्य की योजनाओं का रिमोट द्वारा बटन दबाकर शिलान्यास किया गया।प्रधानमंत्री ने विभिन्न कृषकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।कृषकों व पशुपालकों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं दी जा रही हैं।प्रधानमंत्री ने पीएम धन-धान्य कृषि योजना व दलहन मिशन योजना का महत्व बताया।उन्होंने कहा कि हम दुग्ध उत्पादन में विश्व में प्रथम हो चुके हैं।पीएम धन धान्य योजना के अंतर्गत 100 जिलों का चयन किया गया है।इस योजना में 36 योजनाओं को जोड़कर एक किया जा रहा है।125 करोड़ से अधिक टीके खुर पका व मुंह पका रोग हेतु लगाए गए हैं।

दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के लिए युवा कृषकों के सहयोग की आवश्यकता है।दाल प्रोटीन का सबसे बड़ा स्रोत है यदि दाल का उत्पादन बढ़ेगा तो दाल आयात घटेगा खेती का बजट 6 गुना बढ़ा है।13 लाख करोड़ की सब्सिडी खाद पर दी जा चुकी है भाजपा सरकार द्वारा 11 वर्ष के पूर्व की अपेक्षा शहद उत्पादन दोगुना हो चुका है।जीएसटी कमी से प्रत्येक ट्रैक्टर ₹40000 सस्ता हुआ है। हमें आत्मनिर्भर होना ही है कृषि उत्पादन का निर्यात बढ़ाना है आयात घटाना है।प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर सांसद मुकेश राजपूत ने विभिन्न किसानों को मैत्री प्रमाण पत्र प्रदान किए। तत्पश्चात मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए गए। सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि अब फसल फेकी नहीं जाती है।अब उनका बेहतर मूल्य मिलता है हम रसायनों का कम उपयोग करें। ताकि फसलों की गुणवत्ता बेहतर हो सरकार टैक्स का उपयोग जनहित के लिए करती है।

एक देश का कल्याण तभी हो सकता है जब उसके अन्नदाता का कल्याण हो जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि हमें पढ़ना भी है और अपना सर्वांगीण विकास भी करना है कार्यक्रम में अमृतपुर के विधायक सुशील शाक्य,भाजपा जिला अध्यक्ष व संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी व बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।

