Breaking
15 Jan 2026, Thu

चलती बाइक से सड़क पर लहसुन बम फोड़ने से दो दोस्तों की मौत हो गई।जबकि उनका एक दोस्त गंभीर रूप से घायल है।

संवाददाता समाचार टाउन 

हाइटलाइट

चार दोस्त एक ही बाइक पर बैठे थे।बाइक पर ही पटाखों से भरी बोरी लाद रखी थी।एक युवक चलती बाइक से सड़क पर लहसुन बम फोड़ रहा था। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया।इससे तीनों सड़क पर गिरे और पटाखों में विस्फोट हो गया।दो युवकों के शरीर के चीथड़े उड़ गए।जबकि तीसरा दोस्त दूर जा गिरा।

कायमगंज-कंपिल रोड पर सीपी तिराहे से कुछ दूरी पर लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग सहम गए। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।स्थानीय लोगों की मदद से युवकों को उठाया गया।पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर ने दो युवक को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान फतेहपुर परिउली निवासी प्रयाग तिवारी और ध्रुव दूबे के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 18 साल थी। जबकि दलेलगंज निवासी दीपांशु गंभीर रूप घायल है।हादसे में दीपांशु गंभीर घायल है। उसका दायां पैर फ़्रैक्चर हो गया है।दीपांशु के पिता परिवहन निगम में संविदा में चालक के पद पर तैनात हैं।बहन जूली ने बताया कि दीपांशु मेरे पास कायमगंज में रहकर पढ़ाई करता है।दीपांशु ध्रुव का दोस्त है।तीन भाइयों में सबसे छोटा है।

मृतकों का पारिवारिक विवरण

फतेहपुर परिउली गांव में आनंद तिवारी का घर है।आनंद तिवारी गुजरात में इंजीनियर हैं।घर में पत्नी प्रीती, बेटा प्रयाग तिवारी और बेटी तपस्या रहती हैं।प्रयाग सीपी विद्या निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल में 11वीं में पढ़ता था।इसी गांव में नारायण देव दूबे का घर है।नारायण खेती किसानी करते हैं। घर में पत्नी ममता, बेटी भक्ति और बेटा ध्रुव रहता था। ध्रुव सीपी विद्या निकेतन हिंदी मीडियम में पढ़ता था।

प्रयाग तिवारी और ध्रुव दोनों घर के इकलौते बेटे थे।ध्रुव की मौत की खबर सुनते ही मां ममता मौके पर पहुंची।बेटे का शव देखते ही बेहोश हो गईं।बहन भक्ति रोते हुए बोली- अब किसके साथ दीपावली मनाऊंगी।थोड़ी देर बाद प्रयाग के घर वाले भी मौके पर पहुंचे। मां का रो-रो कर बुरा हाल है। बहन तपस्या ने बताया- हम घर दीपावली की तैयारी कर रहे थे। हमें नहीं पता था भाई जा रहा है और फिर नहीं लौटेगा। दीवाली से पहले हुए इस हादसे पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस की प्रतिक्रिया और जांच

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ कायमगंज राजेश कुमार द्विवेदी और कोतवाली प्रभारी मोहम्मद कामिल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम अतुल कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी ली। पुलिस के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

सीओ राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया- तीनों छात्र बाइक पर सवार होकर कंपिल रोड पर सीपी तिराहे की ओर आ रहे थे। वे बाइक पर बैठकर देमार पटाखे फोड़ रहे थे। तभी बाइक बेकाबू होकर गिर पड़ी और तेज धमाका हुआ। जिससे तीनों गंभीर घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गई। तीसरे को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सीओ राजेश कुमार द्विवेदी बोले- बाइक पर बैठ कर ही युवक पटाखा फोड़ रहे थे।

अवैध पटाखा निर्माण पर आरोप

परिजनों का आरोप है कि कायमगंज में देमार पटाखे (लहसुनबम) चोरी-छिपे कई स्थानों पर बनाए जाते हैं। हालांकि पुलिसके अनुसार क्षेत्र में मात्र दो ही आतिशबाजी बनाने के लाइसेंसी हैं। कुछ दिन पहले ही कोतवाली पुलिस और सीओ ने लालबाग गांव के एक दो मंजिला मकान में छापा मारकर भारी मात्रा में देमार बरामद किए थे। जिनको घर की महिलाएं बना रही थीं। इन देमारों की सप्लाई अन्य जनपदों में भी की जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!