संवाददाता समाचार टाउन
कायमगंज/फर्रुखाबाद मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नगर के श्री राम सिंह इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा रिचा यादव सोमवार को एक दिन के लिए एसडीएम बनी।तहसील परिसर में रिचा ने एसडीएम की कुर्सी पर बैठ फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं और उनके निस्तारण हेतु निर्देश दिए।
रिचा यादव ने बताया कि उसका सपना आईएएस अधिकारी कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज की सेवा करना है।उसने कहा कि एक दिन की एसडीएम बनकर उसे यह अनुभव हुआ।कि प्रशासनिक सेवा में कितनी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता की जरूरत होती है।जब रिचा को पता चला कि एसडीएम अतुल कुमार सिंह वर्ष 2021 बैच के पीसीएस टॉपर हैं,तो उसकी खुशी दोगुनी हो गई।इस पर एसडीएम ने रिचा को सिविल सेवा की तैयारी के लिए कई महत्वपूर्ण बाते समझाई और उसे सफलता के लिए प्रेरित किया।

एसडीएम अतुल कुमार सिंह ने कहा कि युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहना चाहिए। रिचा जैसी मेधावी छात्राएं प्रशासनिक सेवा में जाएंगी तो समाज को दिशा मिलेगी।इस अवसर पर वहां जो भी गया सभी ने छात्रा रिचा की बुद्धिमत्ता एवं सरल व्यवहार की प्रशंसा की।
एक दिन के कार्यक्रम के समय तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर तथा तहसील के साथ कुछ अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

