संवाददाता समाचार टाउन
कम्पिल ग्राम पंचायत सवितापुर बिहारीपुर के मजरा हल्दीखेड़ा में आयोजित तिलक समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल. वर्मा का क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। शनिवार को आयोजित इस पारिवारिक कार्यक्रम में मंत्री अपने रिश्तेदार की पुत्री के तिलक में सम्मिलित होने पहुंचे थे।

समारोह स्थल की ओर बढ़ते समय मंत्री का काफिला क्षेत्र में कई स्थानों पर रुका, जहां कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से उनका जोरदार अभिनंदन किया। कम्पिल कस्बे के कासिम मार्केट में भाजपा नेताओं ने मंत्री को 51 किलो की विशाल माला पहनाकर स्वागत किया।

वर पक्ष के अनुसार पवनेश राजपूत का विवाह कुसुम वर्मा से तय हुआ है। कुसुम वर्मा स्वर्गीय गंगा सिंह वर्मा की पुत्री हैं और ग्राम भवानीपुर, ग्राम पंचायत हजरतगंज, उझानी जनपद बदायूं की निवासी हैं।

इस दौरान समारोह में ग्राम पंचायत सवितापुर बिहारीपुर की पूर्व प्रधान शाहाना बेबी, कासिम अली शाह, नंदराम शाक्य, अरुण दुबे, प्रभाकर राजपूत, राजेंद्र प्रजापति, नवनीत पाण्डेय, स्वदेश राजपूत, राजेश कठेरिया, रामेत राजपूत, ओम शरण राजपूत, आदेश वर्मा सहित कई भाजपा पदाधिकारी व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

