संवाददाता समाचार टाउन
फर्रुखाबाद:-आज आवास विकास फर्रुखाबाद स्थित जिला समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर पार्टी के संस्थापक, भूतपूर्व रक्षामंत्री/मुख्यमंत्री (उ. प्र.) पद्म विभूषण श्रद्धेय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री चंद्रपाल सिंह यादव जी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा/गोष्ठी आयोजित की गई।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री चंद्रपाल सिंह यादव ने भावुक होते हुए कहा कि नेताजी से हम सबका ऐसा रिश्ता है कि हम उनके संघर्षमय जीवन में साथ बिताए गए पलों का बखान भी नहीं कर पा रहे हैं हम इस मौके पर महान व्यक्तित्व को नमन करते हुए सिर्फ इतना ही कहना चाहेंगे जिंदा रहेंगे तेरे खयालात मुलायम, तेरी अलग है सबसे यहां बात मुलायम।

इस मौके पर पूर्व विधायक श्रीमती उर्मिला राजपूत, प्रदेश सचिव सर्वेश अम्बेडकर, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष मुन्ना यादव, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, के.के. यादव, रुकमंगल सिंह यादव, विवेक यादव, शिवशंकर शर्मा, जुल्फिकार अब्बास जैदी, कमल हसन, मुजाहिद अंसारी, विनीत यादव, अमित यादव, अरविंद यादव, जितेंद्र यादव, युवराज यादव, नीलू यादव, उपेंद्र शाक्य, बीकेश यादव, निखिल यादव आदि कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर विचार व्यक्त किए।

इसी क्रम में जिलाध्यक्ष श्री चंद्रपाल सिंह यादव ने अपने शिक्षण संस्थान ऋषि अकेडमी में भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण किया, इस मौके पर प्रबंधक आकाश यादव समेत सभी संस्थान से जुड़े कर्मचारी-गण उपस्थित रहे। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष श्री यादव श्रद्धेय नेताजी के समाधि स्थल सैफई के लिए रवाना हो गए।
इसी क्रम में समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष श्री शिवम यादव प्रधान मई रशीदपुर द्वारा ग्राम मझोला में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धेय नेताजी की स्मृतियों को याद किया गया, इस मौके पर वरिष्ठ नेता रामशरण कठेरिया, अभिषेक कुमार, संदीप शाह, संदीप यादव सहित सैकड़ों समाजवादी जन उपस्थित रहे।

