Bijnor:
खबर जनपद बिजनौर से जहां एक भीषण सड़क हादसे में दूल्हा दुल्हन समेत सात लोगों की मौत हो गई। परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मुख्यमंत्री ने हादसे के लेकर दु:ख जताया है।
हाइलाइट्स-
-कार व टेंपा की आमने सामने भिडंत
-हादसे में दूल्हा दुल्हन समेत सात की मौत
-मृतको में चार पुरुष, दो महिलाएं व एक लडकी है
-बेटे का निकाह करके लौट रहा था परिवार
-हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे का है मामला
क्या है पूरा मामला
बिजनौर में बेकाबू कार ने टंपो को टक्कर मार दी। हादसें दूल्हा दूल्हन समेत सात परिवार के लोगों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर घायलो का इलाज अस्पताल में जारी है। मरने वालों में चार पुरुष, दो महिलाएं व एक लड़की शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धामपुर थाना क्षेत्र गांव तीबडी निवासी खुर्शीद अंसारी अपने पुत्र विशाल का बिहार से निकाह करके लौट रहे थे। वह परिवार के साथ 1:30 बजे मुरादाबाद स्टेशन पर उतरे थे। वह परिवार के साथ टेंपो से घामपुर जा रहे थे। जैसे ही टेंपो ने फायर स्टेशन के पास पहुंचा तभी पीछे आ रही तेज रफ्तार क्रेटा कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर से टेंपो बिजली के पोल से जा टकराया। आसपास लोगों व राहीगीरो की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर पुलिस ने दो गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया
बिजनौर सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होने मृतकों के शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।