सड़क हादसे में सहायक अध्यापक की मौत, मचा कोहराम
कायमगंज अचरा मार्ग की है घटना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
संवददाता, कायमगंज।
कायमगंज अचरा मार्ग पर स़ड़क हादसे में सहायक अध्यापक की मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गुरुवार की सुबह कायमगंज अचरा मार्ग पर पाइप लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार कोको टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर घायल हो गया। मौके से ट्रैक्टर चलाक फरार हो गया। आसपास के लोगों ने सूचना डॉयल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे गंभीर हालत में सीएचसी लेकर आई। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ट्रैक्टर को अचरा चौकी पर ले आई। इधर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए उसकी व बाइक की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। थोड़ी ही देर में मृतक की पहचान जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव के मोहल्ला मोहम्मद शहीद निवासी शाहरुख के रुप में हुई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक जनपद बंदायू के कटरा शहादतपुर के प्राथमिक विघायल मोहम्मदपुर में सहायक अघ्यापक के पद तैनात था। सुबह वह उसावा बदायूं बीआरसी पर ट्रैनिंग के लिए घर से निकला था। मृतक नगर के मोहल्ला झील में अपने एक साथी के साथ किराए के मकान पर रहता था। मृतक की मां नजमा बेगम का रो रो कर बुरा हाल। मृतक की शादी नहीं हुई थी। मृतक का एक बड़ा भाई मोहसिन है जो कि मूक बधिर है। अचरा चौक इंचार्ज आनंद शर्मा फोर्स के साथ सीएचसी पहुंचे और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।