Lucknow:
विघानसभा की नौ सीटो पर उपचुनाव के लिए सुबह सात से वोटिंग शुरु हो गई है। वोटिंग शाम पांच बजे तक चलेगी। कोहरा व ठंड़ की वजह से पोलिंग बूथों पर लोगों की कम भीड़ है।

हाइलाइट्स-
-उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी
-उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर है चुनाव
-नौ सीटों पर नब्बे प्रत्याशी मैदान में
-सुरक्षाव्यवस्था को लेकर कडे इंतजाम
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम
उपचुनाव में वोटिंग के लिए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए है। जगह जगह पर बैरिकेडिग की गई है। चप्पे चप्पे पर अर्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है। वहीं 1994 मतदाता स्थलों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। वहीं 434 मतदाता स्थल पर वीडियों ग्राफी की जाएगी।

इन सीटों पर है चुनाव
अम्बेडकर नगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर की मझवां, कानपुर की सीसामऊ, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज में फूलपुर व मुरादाबाद की कुंदरकी सीटों पर वोटिंग हो रही है।
उप चुनाव को लेकर प्रत्याशी मैदान में
उत्तर प्रदेश की कुल 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है जिसको लेकर नब्बे प्रत्याशी मैदान में है। सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी गाजियाबाद की विघानशभी सीट पर है। वहीं खैर व सीसामऊ सीट पर सबसे कम कम पांच-पांच प्रत्याशी मैदान में है।

किस सीट पर किस पार्टी कै है दबदबा
नौ सीटों में से मैनपुरी की करहल, कानपुर की शीशामऊ, अंबेडकरनगर की कटेहरी व मुरादाबाद की कुंदरकी पर समाजवादी पार्टी का दबदबा है वहीं अलीगढ़ की खैर, गाजियाबाद, प्रयागराज की फूलपुर पर भाजपा व मीरापुर की सीट पर रालोद व मिर्जापुर की मझवां सीट पर निषाद पार्टी का दबदबा है।

