Sitapur:
शादी से पहले पति पत्नी का शव कमरे में एक कुड़े के साहरे लटका मिला। 24 नवंबर को दोनों की शादी होनी थी। परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमर्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-शादी से पहले मिले पति पत्नी के शव
-परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
-24 नवंबर को होनी थी दोनों की शादी
-पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
क्या है पूरा मामला
सीतापुर की महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मिठौर के एक घर में पति पत्नी का शव कुंडे में एक फंदे में लटकता मिला। बरगदिया निवासी गुड्डू व मिठौरा निवासी रुचि का शव फंदे पर लटकता मिला। दोनों की शादी 24 नवंबर को होनी थी। शव मिलने की सूचना पर हडकंम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पडताल कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने बताया कि गुड्डू व रुचि का पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग था। उनकी मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में शादी होने थी लेकिन किसी कारण वश डेट कैंसिल हो गई थी। परिजनों ने मंदिर में शादी कराने का निर्णय लिया था। गुरुवार को घर में हल्दी का कार्यक्रम था। लेकिन सुबह जब दरवाजा खोला गया। तो दोनों के शव एक ही कुंडे से लटकते मिले। परिजनो ने जानकारी देते हुए बताया कि गुड्डू का रुचि के जीजा से दो तीन पहले गुड्डू का विवाद हुआ था। परिजनों ने जीजा पर हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया।
मौके पर पहुंची पुलिस
दो शवों के मिलने की सूचना पर एएसपी दक्षिणी प्रवीण रंजन सिंह फोर्स के साथ मे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फारेंसिक टीम को सूचना दी। फारेसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर वीडियों ग्राफी व फोटोग्राफी कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस का कहना है कि शवो को पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल स्थिति साफ होगी।