Farrukhabad:
खबर जनपद फर्रुखबाद से है जहां बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभरी बनी हुई। पुलिस ने जांच पडताल कर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-अज्ञात वाहन की टक्कर से दो की मौत
-हादसे में एक की हालत गंभीर
-दावत खा कर लौट रहे थे तीनों
-कानपुर फर्रुखाबाद मार्ग का मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव खुदागंज निवासी सर्वेश जाटव का 22 वर्षीय पुत्र शिवा अपने साथी गांव सातनपुर पट्टी निवासी अभिषेक व गांव सबलपुर निवासी बाबूराम जाटव के 22 वर्षीय पुत्र आकाश जाटव के साथ एक बाइक पर गांव सबलपुर एक दावत में गए थे। बाइक को आकाश चला रहा था। लौटते वक्त तीनों जैसे ही गांव कतरौली पट्टी पहुंचे। तभी गुरसहायगंज की तरफ से आ रहे। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हे टक्कर मार दी। आसपास राहगीरों व ग्रामीण को भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने एंबुलेंश की मदद से तीनों को कमालगंज सीएचसी में भर्ती कराया।
डाक्टर ने दो किया मृत घोषित
कमालगंज सीएचसी में डॉक्टर ने शिवा व अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में घायल आकाश का इलाज जारी है। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पडताल कर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।